











साधु बनकर रेड मारने पहुंची ACB की टीम, ASI ने पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांगी रिश्वत; रंगे हाथ पकड़ा
R.खबर ब्यूरो। भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई उदय सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। खास बात यह रही कि आरोपी ने रिश्वत की मांग पेड़ के पत्तों पर पेन से लिखकर की थी। एएसआई को ट्रैप करने के लिए एसीबी टीम को साधु का वेश धारण करना पड़ा।
झामरी गांव में जमीन विवाद के दौरान एसडीएम भुसावर ने जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेने की रिपोर्ट मांगी थी। इसी मामले में एएसआई उदय सिंह ने पहले 60,000 रुपये और समझौता होने पर 40,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।
एसीबी टीम ने साधु का वेश बनाकर एएसआई को 40,000 रुपये सौंपे। जैसे ही उसने राशि ली, वह बाइक से भागने लगा। एसीबी ने करीब 30 किलोमीटर तक पीछा कर उसे लुधाबई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ एसीबी रेंज कार्यालय में जारी है।
इससे पहले 19 और 20 सितंबर को भी एसीबी ने डीग और नदबई में रिश्वत लेते अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। सभी मामलों में बरामद राशि के साथ जांच जारी है और भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लगातार चल रही है।

