पशुपालन विभाग का बड़ा अधिकारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
राजस्थान के सीकर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक दीपक अग्रवाल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर लंबे समय से विभागीय कर्मचारियों से मासिक बंधी वसूली, वेतन रोकने और ट्रांसफर की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार दीपक अग्रवाल फील्ड ड्यूटी पर गए कर्मचारियों को अनुपस्थित दर्शाता, और फिर कारण बताओ नोटिस जारी कर वेतन रोक लेता था। इसके बाद वेतन चालू कराने के एवज में रिश्वत की मांग करता था। जो कर्मचारी पैसा देने से मना करते, उन्हें सीमावर्ती इलाकों में ट्रांसफर की धमकी दी जाती। अब तक वह 100 से ज्यादा कर्मचारियों से इस तरह अवैध वसूली कर चुका है।