Accident: ओवरटेक के दौरान ट्रक-कार की भीषण भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे, 3 की दर्दनाक मौत
R.खबर ब्यूरो। दौसा, मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर रतनपुरा के पास रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ओवरटेक के दौरान ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना खौफनाक था कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही रायसर और मनोहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत निम्स अस्पताल भिजवाया। टक्कर के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक बीकानेर जिले के नोखा के निवासी थे। वे दौसा में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार, मनोहरपुरा से दौसा की ओर जा रहा ट्रक ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रही कार से भिड़ गया। ओवरस्पीड के चलते टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

