बीकानेर: बाइक और बस की आमने-सामने की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर: बाइक और बस की आमने-सामने की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर। देर रात बाइक और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर एक युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लखासर टोल प्लाजा के पास सोमवार देर रात करीब 1 बजे हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। जानकारी के अनुसार एनएच-11 पर गांव की ओर मुड़ते वक्त बाइक और बस की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका सगा भाई व एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और अपने गांव की ओर जा रहे थे।