Accident News: बाइक और ट्रोले की भिड़ंत में 19 वर्षीय युवक की मौत

R.खबर ब्यूरो। अलवर जिले के मालाखेड़ा से हल्दिना हाइवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नंगली मोड़ के पास सुबह करीब 6:40 बजे बाइक और ट्रोले की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव ने बताया कि मृतक की पहचान पुनीत (19) पुत्र गंगाराम सैनी निवासी कोठी का बास, पिनान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह अपनी रिश्तेदारी रामगढ़ से पिनान लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में उसकी बाइक ट्रोले से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मालाखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया है, जबकि हादसे के बाद चालक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।