Accident News: बाइक सवार 2 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत, नंबर प्लेट से हुई पहचान

R.खबर ब्यूरो। भरतपुर, रुदावल थाना क्षेत्र के नगला खटका गांव के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार दोनों युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी बुधवार रात पुलिस गश्त के दौरान मिली, जब दोनों शव सड़क पर पड़े हुए पाए गए। बाइक के नंबर से उनकी पहचान हुई और परिजनों को सूचित किया गया। खेरिया मोड़ चौकी प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि शवों के पास बाइक भी पड़ी हुई थी।

दोनों शवों का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार गुर्जर (23) पुत्र अतर सिंह, जो गुजरात में ठेकेदारी का काम करता था, अपने दोस्त रॉकी (23) पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर के साथ मजदूरों से बातचीत करने भरतपुर गया था। रात करीब 11 बजे घर लौटते समय नगला खटका गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।