Accident News: तेज रफ्तार डंपर ने मां-बेटे को रौंदा, बाइक के उड़ गए परखच्चे, सड़क पर ही पड़ा रहा महिला का शव
R.खबर ब्यूरो। सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जीर की घाटी के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं जिले के गुड़ापौंख निवासी धर्मपाल (25) अपनी मां बिरमा देवी के साथ पाटन से नीमकाथाना लौट रहा था। शाम करीब सात बजे जीर की घाटी के पास सामने से आ रहे डंपर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सड़क पर गिर पड़े।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस देर से पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई। ग्रामीणों ने निजी वाहन से गंभीर रूप से घायल धर्मपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल पर आक्रोश, सड़क पर जाम:-
मां बिरमा देवी का शव देर रात तक सड़क पर पड़ा रहने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। देर रात तक पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। जाम के चलते कोटपूतली–कुचामन स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात घंटों प्रभावित रहा।

