











Accident News: हाईवे पर सेना के ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, बेटे के सामने पिता की दर्दनाक मौत
R.खबर ब्यूरो। पाली ज़िले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में डिगाई हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेना के ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
ऐसे हुआ हादसा:-
जानकारी के अनुसार, सांडेराव निवासी मनोहर सिंह राजपुरोहित अपने बेटे विश्वास के साथ बाइक से पाली अस्पताल की ओर जा रहे थे। इस दौरान उदयपुर से जैसलमेर की ओर जा रहे सेना के करीब 100 वाहनों का काफिला हाईवे से गुजर रहा था।
डिगाई के पास सड़क पर अचानक जानवर आने से मनोहर सिंह ने ब्रेक लगाया, इसी दौरान पीछे से आ रहे सेना के ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रक के नीचे फंसी बाइक, पिता की मौत:-
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। हादसे में मनोहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र विश्वास घायल हो गया। गुड़ा एंदला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजा। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को हादसे की सूचना दी और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया।
ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा बढ़ाने की मांग:-
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेना के काफिले के दौरान हाईवे पर गति नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण ऐसे हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

