Accident News: शहर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, तेज रफ्तार में टकराए तीन वाहन, डिवाइडर तोड़ रेलिंग में घुसी टेंपो ट्रैक्स

Accident News: शहर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, तेज रफ्तार में टकराए तीन वाहन, डिवाइडर तोड़ रेलिंग में घुसी टेंपो ट्रैक्स

R.खबर ब्यूरो। जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा सीकर रोड पर आज सुबह एक टेंपो ट्रैक्स, कार व बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टेंपो ट्रैक्स रैलिंग तोड़ते हुए निकल गई। हादसे में बाइक सवार व टेंपो ट्रैक्स चालक घायल हो गए है। घटना की सूचना मिलने पर एक्सीडेंट थाना वेस्ट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

एएसआई रघुनंदन शर्मा ने बताया कि हादसा आज सुबह सात बजे हुआ। भवानी निकेतन कॉलेज के सामने हादसा हुआ। एक कार सीकर की ओर जा रही थी। सामने से चौमूं की तरफ से जयपुर की ओर टेंपो ट्रैक्स आ रही थी। तभी दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में आमने सामने टकराई। इस दौरान कार के पीछे एक बाइक जा रही थी। जिसका संतुलन बिगड़ने से वह भी कार से टकरा गया। ऐसे में तीन वाहनों की भिड़ंत हुई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रहीं है।