Accident News: डंपर ने बाइक को रौंदा, परीक्षा देने जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजधानी में आज सुबह घाट की गुणी टनल के बाहर भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली।
टनल से निकलते ही डंपर की चपेट में आए युवक:-
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों युवक टनल के अंदर से जयपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार डंपर आया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर आगे थोड़ी दूरी पर जाकर रुक गया। घटना स्थल पर सड़क खून से सन गई।
हादसे के बाद जगह-जगह जाम, लोगों में आक्रोश:-
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम लगे वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया। हादसे को देखकर मौके पर मौजूद लोग गुस्से में नजर आए और भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। पुलिस ने समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।
परीक्षा देने जा रहे थे दोनों युवक:-
मृतकों की पहचान मनवीर और योगेश, निवासी भरतपुर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों युवक किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह जयपुर आ रहे थे। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस:-
हादसे की सटीक वजह जानने के लिए पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है। फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।
दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

