Accident News: ट्रक और कार की भीषण भिडंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, खाटूश्यामजी दर्शन करके लौट रहा था परिवार

Accident News: ट्रक और कार की भीषण भिडंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, खाटूश्यामजी दर्शन करके लौट रहा था परिवार

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 

जानकारी के मुताबिक दौसा RTO कार्यालय के बाहर सड़क हादसा हुआ। हादसे में मृतक चारों लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे है। मृतकों में मां, बेटा और बहन शामिल है। सीओ रवि प्रकाश मौके पर पहुंचे थे।

कोतवाली एसएचओ सुधीर उपाध्याय और कोतवाली पुलिस जाब्ते ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बता दें कि खाटूश्यामजी के दर्शन कर परिवार लौट रहा था। कंटेनर को परिवहन उड़नदस्ते ने रुकवाया था। इस दौरान पीछे से आ रही कार कंटेनर में घुस गई। चारों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए।