Accident News: ट्रक और ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला

R.खबर ब्यूरो। जयपुर जिले के दूदू इलाके में मंगलवार तड़के नेशनल हाईवे-48 पर नायरा पेट्रोल पंप के पास बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए टाइल्स से भरे ट्रेलर से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर सड़क पर पलट गया और देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग भड़क गई।

हादसे में ट्रक का चालक केबिन में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि ट्रक में सवार दो अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकालकर दूदू उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही दूदू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर पुलिस ने धीरे-धीरे खुलवाया।

थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रक बिस्किट से भरा हुआ जयपुर से अजमेर की ओर जा रहा था। भीषण टक्कर और आगजनी से हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मृतक चालक के शव को मोर्चरी में रखवाया है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।