











Accident News: मां पूछती रही- मेरा बेटा कहां है… दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम सहित 2 की मौत
R.खबर ब्यूरो। पाली, कस्बे से करीब एक किलोमीटर पहले जोधपुर की दिशा से आ रही एक कार का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित कार हाईवे पर पलटी खाते हुए सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 3 साल के मासूम बच्चे और एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार अचपुरा आबूरोड निवासी खीम सिंह (60), उनकी पत्नी मीना कंवर (50), रंगपुर माणसा गांधी नगर (गुजरात) निवासी प्रियंका (27) पत्नी प्रवीण सिंह, विश्वराज सिंह (3) पुत्र प्रवीण सिंह, प्रवीण सिंह चावड़ा, भटनागर मेहसाणा (गुजरात) निवासी गुणवन्त सिंह (47), उनकी पत्नी आशा बेन (39) और पुत्र मित्रराज सिंह (18) नागाणाराय माताजी के दर्शन करने गए थे।
वापस लौटते समय कस्बे से एक किमी पहले कार का टायर फट गया। अचानक संतुलन बिगड़ने से कार सड़क पर दो बार पलटी और झाड़ियों में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
मित्रराज सिंह की मौके पर मौत:-
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मित्रराज सिंह (18) को मृत घोषित कर दिया। अन्य सात घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
जोधपुर में मासूम ने तोड़ा दम:-
जोधपुर पहुंचने पर तीन साल के मासूम विश्वराज सिंह ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में अब तक दो जनों की मौत हो चुकी है, जबकि छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मित्रराज का शव रोहट अस्पताल की मोर्चरी में और विश्वराज का शव जोधपुर अस्पताल में रखवाया है।
घायलों की मदद में जुटे ग्रामीण:-
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज जोधपुर में चल रहा है।
मां की ममता छलकी— “मेरा बेटा कैसा है?”
हादसे में घायल आशा बेन खुद भी दर्द में थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बाकी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करती रहीं। रोहट अस्पताल पहुंचने पर वे बार-बार पूछती रहीं— “मेरा बेटा कैसा है, उसे कुछ हुआ तो नहीं?” उन्हें यह नहीं मालूम था कि उनका बेटा मित्रराज सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहा। इसके बाद आशा बेन को भी गंभीर हालत में जोधपुर रेफर कर दिया गया।

