Accident News: तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 6 बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर, हादसा सीसीटीवी में कैद
Road Accident: जयपुर, मानसरोवर क्षेत्र में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर देखने को मिला। वीटी रोड पर न्यू सांगानेर रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सेंट एंसलम स्कूल के बच्चों से भरी वैन को साइड से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन हवा में उछलकर करीब 50 फीट दूर जाकर पलट गई, जबकि कार लगभग 100 मीटर दूर जाकर रुकी।
हादसे में वैन में सवार छह बच्चे और चालक घायल हो गए। इनमें दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 11.15 बजे हुआ। वैन में सवार बच्चे परीक्षा देकर घर लौट रहे थे।
टक्कर की तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पलटी हुई वैन में बच्चे फंसे हुए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने वैन को सीधा कर बाहर निकाला। समय रहते मदद मिलने से बड़ा हादसा टल गया।
गैस से चल रही थी वैन, टला बड़ा हादसा:-
हादसे के वक्त स्कूल वैन गैस से संचालित थी। गनीमत रही कि गैस टंकी सुरक्षित रही, अन्यथा स्थिति और गंभीर हो सकती थी। घटना के बाद बच्चों के परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया। अनुज माथुर और भास्कर झा ने कहा कि पुलिस को तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस कट पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने कट बंद करने या वीटी रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।
हादसा सीसीटीवी में कैद:-
सूचना पर शिप्रापथ और दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस के अनुसार सिटी पार्क गेट के सामने की गली से स्कूल वैन वीटी रोड पर आई थी और न्यू सांगानेर रोड की ओर जाने के लिए कट पार कर रही थी। इसी दौरान केसर चौराहा, मुहाना मंडी रोड निवासी तन्मय शर्मा ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए वैन को टक्कर मार दी। कार में चार युवक सवार थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर मौजूद कार चालक ने पुलिस को बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहा था।
बड़ा सवाल: बाल वाहिनी नहीं, निजी वैन में बच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की मुख्य वजह कार चालक की तेज रफ्तार थी, लेकिन इस घटना ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बाल वाहिनी के बजाय निजी वैन में बच्चों का आना-जाना जोखिम भरा साबित हो रहा है। नियमों की अनदेखी और निगरानी के अभाव में ऐसे वाहन रोजाना सड़कों पर दौड़ रहे हैं। लोगों ने परिवहन विभाग और पुलिस से स्कूली वाहनों की नियमित जांच की मांग की है।
घायल बच्चों की स्थिति:-
हादसे में शिवि माथुर (8), अर्थव झा (10), अनन्या शर्मा (13), रिशिका जैन (10), धैर्य माथुर (8), शुभ उपाध्याय (9) और वैन चालक इन्द्र सिंह घायल हुए। चालक के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। गंभीर रूप से घायल शिवि और धैर्य को निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है।
चालक के खिलाफ मामला दर्ज:-
घायल बच्चों के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। सभी बच्चे आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। मोहनपुरा स्थित शारदा एनक्लेव निवासी परिजन अंकुर माथुर ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है।

