Accident News: एक साथ हुई मामा-बुआ के बेटों की दर्दनाक मौत, सड़क किनारे सिगरेट पीना बन गई जिंदगी की आखिरी गलती
R.खबर ब्यूरो। दिल्ली–मुंबई बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर बीती रात करीब दो बजे धूला मोड़ टोल के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि कार के बाहर खड़े दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
तेज रफ्तार वाहन ने नियंत्रण खोया, खड़ी गाड़ियों को रौंदा:-
पुलिस के अनुसार, रात करीब दो बजे दोनों युवक अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर बाहर खड़े थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अचानक नियंत्रण खो दिया और खड़ी दोनों गाड़ियों के साथ-साथ बाहर खड़े युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
एसएमएस अस्पताल भेजे गए शव, पुलिस ने लिया घटनास्थल का जायजा:-
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया। आंधी थाना प्रभारी कमल सिंह भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे की पूरी पड़ताल की।
दोनों युवक मामा–बुआ के भाई, जयपुर आए थे कार्यक्रम में शामिल होने:-
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान महेश पुत्र अशोक शर्मा (उम्र 28), निवासी भूरावास थाना सालावास, झज्जर (हरियाणा) और योगेश कौशिक पुत्र विजय कौशिक, निवासी चिड़िया चरखी दादरी (हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों आपस में मामा—बुआ के लड़के थे।
दोनो युवक देर रात अपने गांव से जयपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में धूला टोल के पास उन्होंने सिगरेट और पानी लेने के लिए गाड़ी रोकी थी। पुलिस को मौके से जली हुई सिगरेट और पानी की बोतल भी मिली है। गाड़ी रोककर खड़े होने के कुछ ही मिनटों बाद वे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।

