











मंत्री हीरालाल नागर के काफिले का एक्सीडेंट: पुलिस की कार पलटने से चपेट में आया था मासूम, उपचार के दौरान तोड़ा दम
R.खबर ब्यूरो। टोंक, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी पलटने से घायल हुए बच्चे की मौत हो गई। पांच वर्षीय हिमांशु धाकड़ पुत्र शिशुपाल धाकड़, निवासी गोपीपुरा का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
कैसे हुआ था हादसा:-
12 अक्टूबर को जयपुर हाइवे पर गोपीपुरा के पास ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का काफिला गुजर रहा था। तभी अचानक सड़क पर एक पांच साल का बच्चा आ गया। बच्चे को बचाने के प्रयास में एस्कॉर्ट वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बच्चा सहित तीन पुलिसकर्मी और वाहन चालक घायल हो गए थे।
इलाज के दौरान तोड़ा दम:-
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से गंभीर हालत में बच्चे को पहले कोटा और बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया था। लगातार उपचार के बावजूद सोमवार रात बच्चे ने दम तोड़ दिया।
गांव में छाया सन्नाटा:-
घटना की सूचना पर देवली थाना पुलिस जयपुर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मंगलवार सुबह परिजन शव लेकर गांव रवाना हुए। गोपीपुरा गांव में बच्चे की मौत से मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे में घायल पुलिसकर्मी:-
हादसे में एएसआई मुंशीराम जाट (वजीरपुरा), पुलिसकर्मी रामदयाल जाट (चौगाई थाना पीपलू), रामदयाल जाट (शिवाड़ थाना चौथ का बरवाड़ा, सवाईमाधोपुर) और चालक मनराज गुर्जर (विद्युत विभाग, टोंक) घायल हुए थे।

