खाजूवाला, दंतोर- जगासर रोड़ पर बाइक के आगे गाय आने से एक युवक घायल हो गया। दंतोर पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया।
PHC दंतोर में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बीकानेर रैफर कर दिया गया।थाना दन्तोर के हैड कॉस्टेबल महेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि युवक का नाम महेन्द्र जाट है जो कि माधोपुर के महरौली का निवासी है। जो की 20 SMD के पास बाइक के आगे गाय आने से गिर गए और हादसा हुआ। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बीकानेर रैफर कर दिया है।