श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत आठ घायल

श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत आठ घायल

चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में चारणों की ढाणी के पास कुबेर होटल के सामने बुधवार रात श्रद्धालुओं की बस के पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हो गए। तीन गंभीर घायल महिलाओं को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घायलों को 108 एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल पहुंचाया।