Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने टैंपो को मारी भीषण टक्कर, तीन की मौके पर मौत; हादसे के बाद चालक फरार
R.खबर ब्यूरो। सीकर जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। श्रीमाधोपुर बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप के पास पिकअप गाड़ी और सवारी टैंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि सवारी टैंपो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पिकअप गाड़ी पशुआहार से भरी हुई थी और तेज रफ्तार के कारण अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टैंपो से जा भिड़ी।
टक्कर में टैंपो चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना खौफनाक था कि दो शव पिकअप के नीचे फंस गए, जबकि एक व्यक्ति का शव टैंपो से बाहर निकालना पड़ा।
घटनास्थल पर लगा जाम:-
हादसे के तुरंत बाद बाईपास रोड पर लंबा जाम लग गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप अत्यधिक तेज रफ्तार में थी, जिस कारण वाहन पर ड्राइवर का नियंत्रण हट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू करवाया। मृतकों के शवों को श्रीमाधोपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
हादसे के बाद ड्राइवर फरार:-
टक्कर के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतकों की पहचान सुनिल बिजारणियां (श्रीमाधोपुर), प्रदीप चौहान (श्रीमाधोपुर) और ओमप्रकाश ऐचरा (मऊ) के रूप में हुई है। फिलहाल श्रीमाधोपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

