Accident: तेज रफ्तार SUV का कहर, कई वाहनों को रौंदा; दहशत में आए लोग
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजधानी में डंपर के बाद अब तेज रफ्तार एसयूवी का आतंक देखने को मिला। सांगानेर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात नशे में धुत एसयूवी चालक ने कई वाहनों को जोरदार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गुस्साए लोगों ने गाड़ी को घेरकर जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से आरोपी चालक को बचाकर हिरासत में लिया। पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सांगानेर के आजाद नगर स्थित बैरवा कॉलोनी में देर रात एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क किनारे खड़ी मैजिक गाड़ी और बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एसयूवी चालक भागने की कोशिश में और वाहनों को क्षतिग्रस्त करता गया।
गुस्साई भीड़ ने एसयूवी के शीशे फोड़े:-
भागते देख स्थानीय लोग भड़क गए। उन्होंने लाठी-डंडे और पत्थर फेंककर एसयूवी के शीशे तोड़ दिए। लोगों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बाइक सवार को अस्पताल भेजा और गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
कई वाहनों व राहगीरों को चपेट में लिया:-
पुलिस के मुताबिक एसयूवी ने इससे पहले टर्मिनल-1 के पास एक कार को भी टक्कर मारी थी। वहां से निकलने के बाद चालक ने रास्ते भर कई वाहनों को टक्कर मारी और राह चलते लोगों को भी चपेट में लिया। इस दौरान कई लोग घायल हुए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
कार के नीचे फंस गई बाइक:-
बेकाबू होकर भागते समय एसयूवी ने एक और बाइक को टक्कर मारी, जो आगे के टायर में फंस गई। इसी बीच लोगों ने चारों तरफ से गाड़ी को घेर लिया और चालक को पकड़ लिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
अलवर का रहने वाला है आरोपी:-
चालक की पहचान राजू वर्मा, निवासी अलवर, के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण करवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिछले महीने भी हुआ था बड़ा हादसा:-
गौरतलब है कि पिछले महीने ही जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में शराबी डंपर चालक ने 17 वाहनों को टक्कर मारते हुए 22 से अधिक लोगों को कुचल दिया था। उस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

