Accident: सड़क हादसे में उपसरपंच के पति की दर्दनाक मौत के बाद मचा बवाल, डिवाइडर तोड़कर विपरीत लेन में आ गई थी अनियंत्रित कार

R.खबर ब्यूरो। सीकर, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर शुक्रवार दोपहर हुए सड़क हादसे में ताखलसर ग्राम पंचायत की उपसरपंच के पति विधाधर नारसरा की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए।

मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया। लगभग चार घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। बाद में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने शव ग्रहण किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और हादसे के आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर भाजपा नेता श्रवण चौधरी, इमरान हाकम अली खान, पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह कारंगा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय सैनी, प्रशांत जोशी, पूर्व पुलिस अधीक्षक केशर सिंह खोटिया, मनोज मेघवाल सहित कई लोग मौजूद रहे। विधाधर न सिर्फ राजनीति में सक्रिय थे, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी उनकी अच्छी पकड़ और लोकप्रियता थी।

कैसे हुआ हादसा:-

नारसरा निवासी 43 वर्षीय विधाधर मेघवाल बाइक से फतेहपुर से रामगढ़ की ओर जा रहे थे। खोटिया गांव के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में पहुंच गई और विधाधर की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद लोगों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। करीब 20 मिनट बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल विधाधर को रामगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।