











Accident: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
R.खबर ब्यूरो। दौसा जिले के मंडावर कस्बे में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महुवा की ओर से आ रहा एक मिनी ट्रक बस स्टैंड के पास दो बाइकों से टकरा गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक दौसा शहर के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करते थे और वहीं किराए के कमरे में रहते थे। बुधवार रात मृतक जलसिंह (25) पुत्र धनीराम मीणा, अपने दोस्तों के साथ गांव भूड़ा से कमरे पर लौट रहा था। इसी दौरान महुवा से अलवर की ओर जा रहे मिनी ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बाइकों का संतुलन बिगड़ गया और तीनों सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान ट्रक एक बाइक पर सवार दो युवकों पर चढ़ गया।
घटना में जलसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अंकित पुत्र पूरणमल बैरवा को जिला अस्पताल दौसा रैफर किया गया, जबकि तीसरे युवक देवेंद्र पुत्र समय सिंह मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और मिनी ट्रक को जब्त कर लिया। मृतक के पिता धनीराम मीणा की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

