शिक्षक नेता की मौत के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित की बाइक को टक्कर मारने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि टक्कर मारने वाले राधाकिशन कुमावत को गिरफ्तार किया है साथ ही बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि श्रवण पुरोहित कोई वैवाहिक कार्यक्रम में बाइक से जा रहे थे कि बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी । इस हादसे में श्रवण पुरोहित और रतनलाल पुरोहित की मौत हो गयी थी। शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी थे। इस सम्बंध में विजय शंकर ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है।