बीकानेर: मारपीट करने व रुपए छीनने का आरोप

बीकानेर: मारपीट करने व रुपए छीनने का आरोप
श्रीडूंगरगढ़। एकराय होकर मारपीट करने व रुपए छीनने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कल्याणसर नया निवासी नन्दकिशोर पुत्र मोटाराम मेघवाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसने गांव बाना की रोही में मनीराम पुत्र किसनाराम जाट का खेत काश्त पर ले रखा है। खेत के आवागमन का रास्ता रामनिवास व मनोज पुत्र हरीराम जाट निवासी बाना के खेत में से निकलता है। गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे गाड़ी से गांव की तरफ आते समयजब रामनिवास जाट के खेत में से गुजरने वाले रास्ते पर पहुंचे, तो सामने से रामनिवास, मनोज पुत्र हरीराम, घासीराम पुत्र सुखराम जाट व रामनिवास की पत्नी ने उनकी गाडी को जबरन रोक लिया। आरोपियों ने उसके व मनीराम के साथ लोहे की रॉड,जेई, थाप-मुक्कों से मारपीट की और जातिसूचक गालियां निकालते हुए खेत के रास्ते से गुजरने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने मनीराम के गले में पहनी सोने की चेन व गाड़ी की टूल में रखे एक लाख रुपए जबरन निकाल लिए।