पुलिस पर रंगदारी वसूलने के आरोप, लोगो ने किया प्रदर्शन

महिला के साथ बदसलूकी करने का मामला भी आया सामने, एसडीएम से की पुलिस की शिकायत

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाना एक बार फिर विवादों में आ गया है। 28 जून की रात्रि को पुलिस द्वारा पाँच युवकों को पकड़ा था। जिसको लेकर रात्रि को मण्डी के दर्जनों लोग पुलिस थाना खाजूवाला में एकत्रित हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने इन पाँचों युवकों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा था। जबकि परिवार जनों का आरोप है कि खाजूवाला पुलिस ने उनके बच्चों व परिवार जनों के साथ बदसलुकी व दुरव्यवहार किया है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया, वहीं ज्ञापन देते समय ग्रामीणों व थानाधिकारी के बीच तीखी नोक-झोक भी हुई। ग्रामीणों ने हैड कॉस्टेबल पर रंगदारी वसूलने का आरोप भी लगाया है। अब ग्रामीणों ने खाजूवाला थाने के हैड कॉस्टेबल को लाईन हाजिर करने व बर्खास्त करने की मांग की है।

ज्ञापन में लगाए रंगदारी के आरोप:-
दर्जनों हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में मण्डी वासियों ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी को महानिरीक्षक बीकानेर रेंज के नाम का ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में अवगत करवाया कि खाजूवाला पुलिस थाने में कार्यरत हैड कॉस्टेबल अरविन्द्र यादव द्वारा अपने पद के अनुरूप कार्य नहीं कर अवैध रंगदारी में लिप्त है तथा हर दिन थाना में गए परिवादी व मुल्जिम के परिजनों के साथ दुव्र्यवहार करता है। पुलिस थाने में एक लिस्ट वाट्स ग्रुपों के नम्बरों की भेजी गई है। जिसमें अबोध बालकों को बुलाकर व परिजनों को बुलाकर समझाये लेकिन हैड कॉस्टेबल थानाधिकारी की राय पर बच्चों को पकड़कर लाते है और अवैध धन वसूलते है। रंजिशवंश कुछ लोगों को पाबन्द करते है बाकी से राशि लेकर छोड़ रहे है। साथ ही दो दिन पहले पाँच लड़कों को जबरन पकड़ा तथा जब उनके माता-पिता कारण जानने लिए गए तो शराब के नशे में हैड कॉस्टेबल ने युवकों की माता के थप्पड़ मारा और पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया। रात्रि 11 बजे की घटना में महिला सिपाही भी साथ नहीं थी। गाँव के प्रबुद्ध लोग व व्यापारी जब रात्रि को 100 से 150 की संख्या में थाना में एकत्रित हुए तो एसएचओ अरविन्द्र सिंह शेखावत ने माफी मांग उसे हटाने का हवाला दिया। ेकिन आज भी थाना जाने वाले हर सदस्यों को धमकाता है उसका व्यवहार थाना में रहने लायक नहीं है। यदि उसे समय रहते नहीं हटाया गया तो खाजूवाला क्षेत्र में रोष होगा तथा बाजार बन्द कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। खाजूवाला का प्रबुद्ध वर्ग ने लिखित शिकायत करते हुए हैड कॉस्टेबल अरविन्द यादव को बर्खास्त करने या लाईन हाजिर करने की मांग की है।

ज्ञापन देते समय ग्रामीण व थानाधिकारी में हुई नोक-झोक:-
उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकाण्ड को लेकर शुक्रवार को बाजार पूरे दिन बंद रहा। यहां मण्डी वासी रोष प्रकट करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां लोगों ने ज्ञापन दिया। इसी बीच मण्डी वासियों व व्यापारियों ने खाजूवाला पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए शिकायत की तथा उपखण्ड अधिकारी को दो-तीन पूर्व हुई घटना के बारे में अवगत करवाया और घटना की जाँच करवाने की मांग की। मण्डी वासियों ने खाजूवाला के हैड कॉस्टेबल पर थानाधिकारी की सहमति से रंगदारी वसूलने की शिकायत भी की। इसी बीच थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत आ गए। यहां मण्डी वासी एडवोकेट पुरूषोतम सारस्वत, एडवोकेट प्रह्लाद तिवाड़ी, किशन गैरा, बलराज गैरा सहित दर्जनों लोगों के थानाधिकारी की नोक-झोक भी हो गई। जिसपर उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बीच बचाव करते हुए जाँच का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।