बीकानेर: फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज, लोन के पैसे हड़पने का आरोप

बीकानेर: फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज, लोन के पैसे हड़पने का आरोप
बीकानेर। लोन के पैसे हड़पना व चैक नहीं लौटाने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जोधपुर हाल खतुरिया कॉलोनी स्थित रामदेव पार्क के पास रहने वाले रतनलाल गहलोत ने श्री गंगा फाईनेंस प्रा.लि. जरिये मैनेजर नगेन्द्र सिंह व कंपनी के दो-तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों द्वारा परिवादी को स्लीपर बस हेतु लोन के नाम पर लोन के पैसे हड़प लिये तथा परिवादी से चैक प्राप्त किये वो भी नहीं दिए। पुलिस ने इस्तगासा प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।