











खाजूवाला, जिला कलेक्टर के निर्देशन पर गुरुवार को बीकानेर जिले भर की सीएचसी व पीएचसी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अनेक अधिकारियों ने अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर राज्य सरकार के द्वारा नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क ओपीडी, आईपीडी सहित अनेक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ऐसे में खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यवाहक उपखंड अधिकारी गिरधारी सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही नि:शुल्क योजनाओं दवाइयों सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। इसके साथ ही अधिकारी ने हॉस्पिटल में नि:शुल्क मिलने वाली दवा जांच आईपीडी ओपीडी सहित अनेक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
बता दें कि प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के निर्देशन पर चलाए जा रहे हॉस्पिटलों की व्यवस्थाओं के सुधार के तहत जिला कलेक्टर के द्वारा आज संघन जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत अधिकारियों ने हॉस्पिटलों पहुंचकर मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। जहां पर खाजूवाला हॉस्पिटल में अधिकारी व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर, डॉ. भीमसैन गोदारा, डॉ. पुनाराम रोझ, डॉ रामावतार जाखड़, डॉ. खंगार सिंह आदि मौजूद रहे।

 
 