बीकानेर: रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर वाणिज्यिक कर विभाग की कार्रवाई
बीकानेर। शहर के एक रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने सर्वे कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) से जुड़ी अनियमितताएं पकड़ी हैं। जयपुर मुख्यालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई । मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई कार्रवाई में सामने आया कि फर्म ने करीब 10 लाख रुपए से अधिक आईटीसी रिवर्स कर लिया था, जो वह करने के लिए अधिकृत नहीं थी। संबंधित फर्म से रियल एस्टेट (रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट) एक्ट के तहत बैंक स्टेटमेंट और बैंक खातों की जानकारी भी मांगी है। इसके लिए संबंधित फर्म को नोटिस थमाया गया है। बैंक स्टेटमेंट और खातों की जानकारी उपलब्ध होने के बाद उनकी गहनता से जांच की जाएगी। साथ ही रियल एस्टेट में निवेश करने वाले लोगों द्वारा जमा करवाए गए रुपयों का मिलान भी किया जाएगा। वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त महेंद्र कुमार छींपा ने बताया कि कार्रवाई का सिलसिला जारी रखेंगे।