जुर्माना नहीं लगाने के बदले एक लाख की घूस ली, एसीटीओ व जेसीटीओ गिरफ्तार

जुर्माना नहीं लगाने के बदले एक लाख की घूस ली, एसीटीओ व जेसीटीओ गिरफ्तार
चूरू एसीबी ने एसीटीओ महेश कुमार और जेसीटीओ नरेंद्र सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों अफसरों ने यह पैसा दुकानदार पर जुर्माना नहीं लगाने के लिए लिया था। एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी, चूरू में 25 मार्च को शिकायत मिली कि राजलदेसर निवासी मुकेश ने रिटर्न नहीं भरा था। उसे डिफाल्टर घोषित नहीं करने और जुर्माना नहीं लगाने के बदले परिवादी और सीए से तीन लाख रुपए रिश्वत की मांगी गई थी। चूरू एसीबी के डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में टीम से सत्यापन किया तो शिकायत सही पाई गई। एसीटीओ व जेसीटीओ से दो लाख रुपए में सौदा तय हुआ। एसीटीओ महेश कुमार ने शुक्रवार को फर्म के सीए के जरिए एक लाख रुपए जेसीटीओ नरेंद्र सिंह को दिए।