rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

अंता उपचुनाव से पहले प्रशासन की सख्ती, नाकाबंदी में 19 करोड़ से ज्यादा की जब्ती — 20 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। अंता विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस और निगरानी टीमों की कार्रवाई में अब तक 19 करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक की जब्ती की गई है। जब्त किए गए सामान में 9 करोड़ रुपए नकद, जबकि 10 करोड़ से अधिक मूल्य की शराब, बजरी, कीमती धातुएं और अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

24 घंटे निगरानी, बॉर्डर पर नाकाबंदी:-

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले में 9 एसएसटी (Static Surveillance Team) और 9 एफएसटी (Flying Squad Team) गठित की गई हैं। ये टीमें जिले की सीमाओं पर 24 घंटे नाकाबंदी कर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग कर रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन टीमों का उद्देश्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है।

20 उम्मीदवार मैदान में, 1 नामांकन रद्द:-

बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 20 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए हैं, जबकि एक नामांकन रद्द किया गया है। अब प्रत्याशी 27 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। अंता विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.25 लाख मतदाता अपने वोट से नया जनप्रतिनिधि चुनेंगे।

त्रिकोणीय मुकाबले से बढ़ा रोमांच:-

इस बार अंता सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ चुनाव मैदान में हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, कड़ी टक्कर के चलते यह उपचुनाव बेहद रोमांचक और निर्णायक साबित हो सकता है।