बीकानेर: निजी स्कूलों में 1 अप्रैल से छात्रों को नहीं मिलेगा निशुल्क प्रवेश, ये है वजह
बीकानेर। राज्य के निजी स्कूलों में 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो जाएगा। लेकिन प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत निशुल्क विद्यार्थियों को अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से भेजे गए आरटीई टाइम शेड्यूल को राज्य सरकार की अनुमति नहीं मिली है। शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए टाइम शेड्यूल के मुताबिक 8 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी। जबकि 17 मार्च को निशुल्क प्रवेशित विद्यार्थियों की लॉटरी निकालकर 1 अप्रैल से प्राइवेट स्कूलों में चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाना था। लेकिन अब शिक्षा विभाग को नया टाइम फ्रेम जारी करना होगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दिशा निर्देश मिलने के बाद ही निशुल्क प्रवेश की शुरू की जाएगी। ऐसे में अभी तक प्रवेश की तिथि को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। शिविरा कैलेंडर के मुताबिक 17 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेगी। द्विस्तरीय प्रवेश व्यवस्था का खामियाजा भुगत रहे विद्यार्थी दरअसल, राज्य में द्वि स्तरीय प्रवेश व्यवस्था का खामियाजा आरटीई में प्रवेश निशुल्क विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। राज्य में सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू होता है। जबकि शिक्षा विभाग के शिविरा कैलेंडर के मुताबिक नया शिक्षा सत्र 2025- 26 एक जुलाई से शुरू होगा। ऐसे में सीबीएसई पैटर्न के स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी का चयन होने पर डेढ़ से दो माह की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। दरअसल, पिछले तीन सत्र से निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया मई ही शुरू की जा रही है।