खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 7 पीएचएम में सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी 24 जून से 28 जून तक अपना आवेदन कर सकेंगे।
प्रधानाचार्य निशा रावल हूजा ने बताया कि नवीन सत्र में कक्षा एक से आठवीं तक उपलब्ध रिक्त सीटों पर आवेदन 24 जून से 28 जून तक किए जा सकते हैं।
प्रवेश प्रभारी राहुल बेनीवाल के अनुसार वर्तमान समय में विद्यालय में कक्षा एक में 27, कक्षा 2 में 12, कक्षा 4 में 5, कक्षा 5 में 9, कक्षा 6 में 4, कक्षा 7 में 12, कक्षा 8 में 6 सीटें फ़िलहाल खाली है। व कक्षा 9, कक्षा 10 के लिए भी आवेदन लिए जाएंगेl ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी 24 जून से 28 जून तक अपना आवेदन स्कूल समय में जमा करवा सकेंगे। निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर अंतिम प्रवेश का निर्धारण लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। कक्षा 1 से 8 में 24 जून से 28 जून तक प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे l व निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 29 जून को लॉटरी से चयन किया जाएगा। व अंतिम प्रवेश सूची 30 जून को स्कूल में सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी।