खाजूवाला, ब्राह्मण समाज सेवा समिति की आम बैठक रविवार शांय की वेद माता गायत्री मंदिर परिसर में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश शास्त्री ने की। बैठक में कन्हैयालाल पारीक को संरक्षक बनाया गया तथा आम सभा में आगामी सत्र के लिये पुन एडवोकेट पुरूषोत्तम सारस्वत को अध्यक्ष बनाया गया। जो अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करेगे। बैठक में समाज के विकास पर चर्चा की गई।
एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत को पुनः बनाया ब्राह्मण समाज का अध्यक्ष
