











खाजूवाला, साहस फाउंडेशन खाजूवाला द्वारा क्षेत्र आवारा व बीमार गायों की सेवाओं के लिए सरहानीय कार्य किया जा रहा है। नई धान मण्डी के सैक्टर नबर 3 में 2 दिनों से एक साथ 6 छोटे बछड़े बीमार पड़े होने की सूचना फाउंडेशन के अध्यक्ष हनीफ नागौरी को मिली। जिसपर साहस फाउंडेशन की टीम के द्वारा डॉ. किसन से इन सभी बच्छड़ों का ईलाज करवाया। वहीं साहस फाउंडेशन द्वारा इन बच्छड़ों को निजी वाहन द्वारा गोपाल गौ-शाला में छोड़ा गया है। इस मौके पर रोहित बिश्नोई, बबलु बजाज, पृथ्वी बागला, राजेंद्र, तेजपाल, यूनस खान, विष्णु भाट आदि ने सहयोग किया।

