rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को खाजूवाला में विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन शुरू किया गया। जिसमें राजकीय विद्यालयों के 592 किशोर व किशोरियों के वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन शुरू करने में शहीद ओमप्रकाश विश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह, तहसीलदार गिरधारी सिंह व चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर सहित स्वास्थ्य कर्मी व अध्यापक गण मौजूद रहे।

चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशन पर सोमवार से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया। जिसमें खाजूवाला ब्लॉक में 32 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई गई तो वहीं खाजूवाला उपखंड में राजकीय विद्यालयों में वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें 592 किशोर व किशोरियों के वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ बुनकर ने बताया कि वैक्सीन लगाने से पहले सभी बच्चे सुबह नाश्ता करके आए। इसके साथ ही विद्यालयों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल ने सभी आमजन से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवा लेंवै। अब 2007 से पहले जन्म हुए सभी लोगों के वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में अब स्कूली बच्चों के साथ साथ अन्य लोगों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गांव ढाणी ढाणी में पहुंच रही है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन करवाएं। ताकि कोरोना की तीसरी लहर व ऑमीक्रोन के खतरे से सुरक्षित हो सके।