खाजूवाला, खाजूवाला के केवाईडी नहर की आरडी 145 पर चल रहा किसानों का धरना सोमवार को उपखंड अधिकारी रमेश कुमार व अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार मांझू के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। इस मौके पर राजस्व तहसीलदार कमलेश सिंह मेहरिया, अधिशासी अभियंता नीतीश नागर, कनिष्ठ अभियंता योगेश कुमार मौजूद रहे।

किसान रामकुमार गोदारा व शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि खाजूवाला के केवाईडी नहर की आरडी 145 पर किसानों धरना 11 वें दिन देर रात्रि को प्रशासन व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों की वार्ता हुई। जिसमें सभी मांगो पर सहमति बनने के बाद भूख हड़ताल पर बैठे 5 किसानों को दुग्ध पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त की। वही साथ ही धरना समाप्ति की घोषणा की। किसानों ने बताया कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मोघो व माइनरों की जांच पी-फार्म से करके 15 दिनों में सही कर दिया जाएगा। अन्यथा 16 फरवरी से धरना फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

अधीक्षण अभियंता मनोज मांझू ने बताया कि बताया कि किसानों का धरना केवाईडी नहर की 145 आरडी पर चल रहा था। किसानों को आश्वासन दिया है कि केवाईडी के 126 से 148 आरडी के बेड लेवल की जाँच दो दिनों में शुरू कर दी जाएगी। केवाईडी व बीजीएम के मोघो की जांच की जाएगी। जिन माइनरों की क्रष्ट टूटी हुई हैं उनको पानी बंद होने के पश्चात सही कर दिया जाएगा।