











खाजूवाला, खाजूवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 बीजीएम में स्टाफ की कमी के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जिसके चलते ग्रामीणों ने विद्यालय में रिक्त पद भरने की मांग को लेकर शुक्रवार को विद्यालय के तालाबंदी कर धरना दिया। इस संबंध में पूर्व में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खाजूवाला व उपखंड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था। 8 दिन पहले की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही नही करने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हुआ और ग्रामीणों ने धरना दिया। जिसपर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता की। अधिकारी के समझाइश के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया।

ग्रामीण शिवदत्त सिग्गड़, पप्पू सिंह, रमेश, रामेश्वर, बंसीलाल, दीनदयाल, एसएमसी अध्यक्ष रशीद खान आदि ने बताया कि नव क्रमोन्नत विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 बीजीएम में स्टाफ की कमी के चलते शिक्षण व्यवस्था चौपट हो रही है। वर्तमान में कार्यरत स्टाफ प्रारंभिक शिक्षा के 8 कार्मिक हैं। इसमें एक कार्मिक लंबी अवधि से अवकाश पर है, एक अन्य कार्मिक प्रतिनियुक्ति पर है, दो कार्मिक बीएलओ नियुक्ति है। विद्यालय में अध्ययनरत 229 विद्यार्थियों के लिए शिक्षण व्यवस्था अध्यापकों के अभाव में प्रभावित हो रही है। विद्यालय में रिक्त पदों की मांग को लेकर धरना दिया गया है। शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 बीजीएम भागू के तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया है। सूचना के अनुसार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि धरने पर पहुंचे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रथम श्रेणी के 2 अध्यापक लगाया जाएगा। वही 2 अध्यापक जो बीएलओ का कार्य कर रहे हैं। उन्हें उपखंड अधिकारी से वार्ता कर कार्य मुक्त करवाकर विद्यालय में ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा। अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया है वही अवगत कराया कि अगर मांगे नहीं मानी जाती है। तो 22 अगस्त को पुणे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि विद्यालय के तालाबंदी धरने की सूचना मिली, जिस पर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश की गई तथा आश्वासन दिया कि विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना देकर अध्यापक लगाने के प्रयास किए जाएंगे। जब तक अध्यापक नहीं आते तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आनंदगढ़ की हिंदी व्याख्याता को सप्ताह में 3 दिन व गुल्लुवाली के पी ओ मुकेश कुमार को सप्ताह में 2 दिन राजनीति विज्ञान पढ़ाने के लिए नियुक्त किया है। वही अन्य विद्यालयों से भी अध्यापक यहां लगाने का आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना उठा लिया।

 
 