खाजूवाला, विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर के आगे परिजनों, सर्व कुम्हार समाज व सर्व समाज के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पूरे दिन चली वार्ता के बाद लिखित आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव को लिया और धरना उठाया।
मृतक के भाई बृजलाल ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल 3 पीडब्ल्यूएम में संविदा पर कर्मचारी था। जिसकी पूर्व में रह चुके कर्मचारी ने दो सार्थियों के साथ गला रेत दिया जिससे मृत्यु हो गई। जिसपर आर्थिक सहायता के लिए परिजनों व समाज के लोगो द्वारा धरना दिया गया। मंगलवार को 3 पीडब्ल्यूएम जीएसएस में ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल जो कि हेल्पर की नौकरी कर रहा था, जिसकी मंगलवार को चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों को राज्य सरकार व विभागीय ठेकेदार द्वारा आर्थिक सहायता के लिए मृतक के परिवार ने 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। साथ ही हत्या करने वाले मुजरिम को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। जिसपर पूरे दिन वार्ता का दौर चला जिसपर शाम को सहमति बनी।
वार्ता में हुआ निर्णय :-
खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मृतक कर्मचारी के परिजनों व समाज के लोगों ने परिवार की आर्थिक सहायता दिलवाने तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की। जिसपर लगभग पूरे दिन वार्ता होती रही। वहीं शाम को वार्ता सफल हुई। इस वार्ता में निर्णय लिया गया कि मृतक के आश्रित को 6 लाख रुपए की आर्थिक सहायता विद्युत विभाग व ठेकेदार फर्म विनायक ईजि. सीकर के द्वारा दी जाएगी। मृतक आश्रित के परिवार में एक सदस्य को संविदा पर 12 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन पर नौकरी दी जावेगी, यह नौकरी 1 अप्रेल 2022 से दे दी जावेगी, ठेकेदार फर्म द्वारा बीमा जो श्रमिकों का करवा रखा है उसका क्लेम दिलवाने के लिए ठेकेदार फर्म जिम्मेवार रहेगा। मृतक ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वरलाल का ठेकेदार फर्म में ईपीएफ व ईएसआई कटौती जो कि जा रही है उसमें मिलने वाली तमाम सुविधाएं दिलवाने के लिए ठेकेदार फर्म जिम्मेवार रहेगा।
वार्ता में ये रहे उपस्थित :-
युवक की मौत के बाद बुधवार को हुई वार्ता में उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल, राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग पी.के.माथुर, थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत सहित पुलिस जाब्ता तथा कुम्हार समाज के अध्यक्ष बेगराज नेहरा, डायरेक्टर दलीप जलंधरा, जगविन्द्र सिंह, 34 केवाईडी सरपंच मंगीलाल मेघवाल, 2 कालूवाला सरपंच प्रतिनिधि कालूराम भाटी, 7 पीएचएम सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, ओमप्रकाश प्रजापत, मदन पुनिया, ओमप्रकाश मारवाल के साथ पुलिस-प्रशासनिक व विधुत विभाग व ठेकेदार नवरत्न के साथ तीसरे वार्ता में सविंदा पर नौकरी व मुआवजा देने पर सहमति बनी। इसके बाद सीएचसी के मोर्चरी के सामने परिजनों ने धरना हटाते हुए शव दाह संस्कार के लिए ले गए।
मृतक के भाई ने करवाया मामला दर्ज :-
थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक के भाई बृजलाल कुम्हार ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई ओमप्रकाश जो कि 5 दिन पहले ही संविदा पर 3 पीडब्ल्यूएम जीएसएस पर लगा था। जिसको सुरेश कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। जिसपर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सुरेश कुमार, मदनलाल व एक अन्य कुल तीन युवकों को राऊण्डअप किया है।