खाजूवाला, विद्युत विभाग के कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर के आगे धरना प्रदर्शन जारी है। यहां धरने में सर्व समाज तथा कुम्हार समाज के दर्जनों लोग उपस्थित हैं
बेगराज नेहरा ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल को विभाग द्वारा व सरकार से आर्थिक सहायता के लिए परिजनो व समाज के लोगो द्वारा धरना दिया जा रहा है। मंगलवार को 3 पीडब्ल्यूएम जीएसएस में ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर लाल जो कि हेल्पर की नौकरी कर रहा था, जिसकी मंगलवार को चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों को राज्य सरकार व विभागीय ठेकेदार द्वारा आर्थिक सहायता के लिए मृतक के परिवार ने 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। साथ ही हत्या करने वाले मुजरिम को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की है।
मृतक हेल्पर को ठेकेदार द्वारा जो संविदा पर नियुक्त किया गया है, उसका नियुक्ति पत्र परिवारजन को दिया जाए। कर्मचारी मृतक ओमप्रकाश द्वारा अस्पताल में हमले के अभियुक्तों का नाम लिखा है, उसका वीडियो में मृतक द्वारा लिखे गए अभियुक्तों के नाम वाले पत्र की कॉपी देने की मांग की है। खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी घर के पास विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कनिष्ठ अभियंता तथा थाना अधिकारी की मौजूदगी में वार्ता हुई है।