











भारत ने वनडे के बाद अंडर-19 यूथ टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में धोया, 2-0 से किया सूपड़ा साफ
भारत की अंडर-19 टीम ने मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इसी के साथ भारत ने कंगारू टीम को उसके घर में टेस्ट और वनडे—दोनों सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।
इससे पहले भारत ने 21 से 26 सितंबर के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीता था। वहीं ब्रिस्बेन में खेले गए पहले यूथ टेस्ट में भारत ने पारी और 58 रन से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया के पास आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करने का मौका था, लेकिन टीम उस लक्ष्य से दूर रह गई।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 135 पर सिमटी:-
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने सिर्फ 3 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद टीम संभल नहीं सकी और सिर्फ 135 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए एलेक्स ली यंग ने 108 गेंदों पर सबसे अधिक 66 रन बनाए। भारत की ओर से हेनिल पटेल और खिलन पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके।
भारत ने पहली पारी में ली बढ़त:-
जवाब में भारत की अंडर-19 टीम ने 171 रन बनाकर 36 रनों की बढ़त हासिल की। भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन (28 रन) और खिलन पटेल (26 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केसी बार्टन ने 57 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में फिर धराशायी हुई ऑस्ट्रेलिया:-
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी खास नहीं रही और टीम सिर्फ 116 रन पर ढेर हो गई। एलेक्स ली यंग ने फिर सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। भारत की ओर से हेनिल पटेल और नमन पुष्पक ने 3-3 विकेट झटके।
भारत ने 12.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य:-
भारत को जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने सिर्फ 12.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
वेदांत त्रिवेदी ने 35 गेंदों में नाबाद 33 रन (6 चौके) बनाए, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे और राहुल कुमार ने 13-13 रन जोड़े।

