आज से पांच जुलाई तक कृषि उपज मंडियां रहेंगी बंद, ये है वजह

आज से पांच जुलाई तक कृषि उपज मंडियां रहेंगी बंद, ये है वजह
बीकानेर। कृषक कल्याण शुल्क हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दो से पांच जुलाई तक श्रीगंगानगर रोड तथा पूगल रोड स्थित अनाज मंडियां बंद रखने का फैसला किया गया है। बीकानेर कच्ची आढत व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर राठी ने बताया कि कृषि जिंसों पर एक समान मंडी टैक्स 0.50 पैसा करने, अनाज मंडियों की सभी कृषि जिंसों पर आढ़त एक समान 2.25 प्रतिशत करने सहित कई मांगों को लेकर चार दिन कृषि उपज मंडी बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मंडियां बंद रखी गई थी। इसके बाद भी सरकार ने व्यापारियों की मांगों पर आश्वासन ही दिया। अब वापस राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर कृषि उपज मंडियां बंद रखने का निर्णय किया है। श्री बीकानेर अनाज कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने भी बंद को समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला किया है। बीकानेर वूल एवं अनाज ट्रेडर्स संस्था के अध्यक्ष रामदयाल सारण ने बताया कि बंद के समर्थन में पूगल रोड स्थित अनाज मंडी भी पांच जुलाई तक बंद रखी जाएगी।