कृषि विभाग का एक दिवसीय शिविर संपन्न, शिविर में दी जानकारियां

खाजूवाला, कृषि विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत सभागार में खाजूवाला तहसील के आदान विक्रेताओं का खरीफ सीजन एवं गुण नियंत्रण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद बीकानेर कैलाश चौधरी ने कृषि आदान विक्रेताओं की समस्याओं के निराकरण एवं खरीफ सीजन हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए। कृषि अधिकारी भैराराम गोदारा ने आदान अनुज्ञा पत्रों, पोस मशीन एवं आवश्यक दस्तावेजों संधारण करने के बारे में जानकारी दी।
कृषि अधिकारी सुरेंद्र मारू ने मशीन नमूना आहरण के बारे में वैधानिक जानकारी प्रदान दी। कृषि पर्यवेक्षक धनाराम ने राज किसान पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन करने एवं नवीनीकरण के बारे में जानकारी दी। कृषि विभाग द्वारा जिले की सभी ब्लॉक में आदान विक्रेताओं हेतु प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा है।