खाजूवाला, खाजूवाला कृषि विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को खाजू्वाला क्षेत्र में किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कृषि पर्यवेक्षक दिनेश बेनीवाल ने बताया कि बुधवार को कृषि विस्तार खंड बीकानेर के जॉइंट डायरेक्टर डॉ उदयभान खाजू्वाला पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम कृषि विभाग के कार्यालय में फील्ड स्टाफ की बैठक ली एवं फसल कटाई प्रयोग एवं अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद जॉइंट डायरेक्टर डॉ उदयभान 3 केडब्लूएम में किसान थान सिंह भाटी के खेत में पहुंचकर मूंग की फसल को देखा। मूंग की फसल के रोग कीटों की जानकारी एवं उनके समाधान बताएं। जिसके बाद दन्तोर रोड़ पर स्थित जैतून की खेती का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक निदेशक कृषि छतरगढ़ कैलाश चौधरी, कृषि अधिकारी रघुवर दयाल, सहायक कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र, मेघराज, दिनेश बेनीवाल और किसान प्रशांत मौजूद रहे।
कृषि अधिकारियों ने किया खाजूवाला का दौरा, मूंग की फसल देखी
