खाजूवाला, अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संगठन ब्लॉक खाजूवाला द्वारा सामाजिक विद्वेष फैलाने एवं अंबेडकर विद्यापीठ जयपुर के संस्थान को स्वतंत्र रूप से रखते हुए संचालित करने के संबंध में एवं समता आंदोलन समिति द्वारा ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारियों की छवि सार्वजनिक रूप से खराब करने के संबंध में उपखंड कार्यालय खाजूवाला के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम से उपखंड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन दिया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष सुमित्रा शार्दुल ने उपखंड अधिकारी खाजूवाला को अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ होने वाले अन्याय से अवगत कराते हुए कहा की भविष्य में इस तरह की नीतियां सहन नहीं की जाएगी। ज्ञापन देने के पश्चात नवरंग सीडीपीओ खाजूवाला की अध्यक्षता में बैठक कर अजाक कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में पप्पू राम कामरा, सुरेश चंद्र मेंघ, सुखविंदर सिंह, कैलाश मेहरा, राजेंद्र चालिया, मंजू बामणिया, कविता, सरिता पवार, लादूराम, कृष्ण राम बावरी, जगदीश गोठवाल, एडवोकेट भंवर सिंह, पप्पू राम, कानाराम, केवल राम गोगली सहित अजाक कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया।
अजाक कार्यकारिणी की बैठक, एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
