R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के अजमेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा सीनियर एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखोटिया की हत्या के बाद शुक्रवार सुबह कोर्ट परिसर में वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज एडवोकेट्स ने कोर्ट में जोरदार प्रदर्शन किया और आक्रोशित होकर परिसर में मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों को जबरन बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, गुस्साए वकीलों ने कोर्ट परिसर में चल रही दुकानों को भी जबरन बंद करवा दिया। हालात बेकाबू होते देख 10 थानों की पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी।
पुष्कर में DJ बंद करने को लेकर हुआ हमला, अस्पताल में हुई मौत:-
जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत 2 मार्च को पुष्कर में हुई जब एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखोटिया पर कुछ बदमाशों ने लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उनके पड़ोस में एक तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। जाखोटिया ने इसका विरोध किया और डीजे बंद करने को कहा। इसी बात पर वहां मौजूद नशे में धुत बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उनके सिर पर गंभीर चोट आई।
घायल जाखोटिया को तुरंत अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर सुनते ही वकीलों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और उन्होंने कोर्ट परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मामले में केस दर्ज, बदमाशों की तलाश जारी:-
वकील के भतीजे अंकुश जाखोटिया की शिकायत पर पुलिस ने डीजे वाहन चालक और पिकअप सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं, वकीलों का कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।