rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलद्दीन का बेरा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम नत्थुसिंह राजवी की अध्यक्षता में आयेाजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसएफ 127 वीं वाहिनी के अधिकारी प्रवीण कुमार रहे। विशिष्ठ अतिथि कम्पनी कमाण्डर तथा पीईईओ 40 केवाईडी धनराज डूडी, पीईईओ 22 केवाईडी रामलाल डागला, पीईईओ बल्लर प्रेम खालिया व 40 केवाईडी सरपंच मांगीलाल तथा 34 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र कस्वा, 2 केएलडी सरपंच प्रतिनिधि कुन्दन सिंह राठौड़ आदि रहे। कार्यक्रम में 40 केवाईडी ग्राम पंचायत के समस्त विद्यालयों के बच्चों व प्रधानाध्यापक व अध्यापक भी उपस्थित रहे। क्षेत्र के राजकीय सेवा में कार्यरत 14 कार्मिको को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में विशेष परीक्षा व एनएमएमएस के बच्चों को स्मृति चिह्न व प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों व सरपंचों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बसंत कुमार व सुर्यप्रकाश ने किया। इस मौके पर महावीर कटारिया, भागीरथ अठवाल व शाला प्रधान राजेश कुमार तर्ड ने सभी अतिथियों व ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आनन्द पारीक, मुमताज बहिया, जेठाराम, धोकंलराम, कमलसिंह, प्रेमनाथ, साहबनाथ, रमकुमार तर्ड, हसन खां, रफीक खां, यासीन खां, करीम बक्स, फनीफ खातून, देवीलाल मेघवाल आदि व्यक्तियों ने भाग लिया।