rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, धुलंडी को वेदमाता गायत्री मंदिर एवं ब्राह्मण धर्मशाला में सर्व ब्राह्मण समाज होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा गया।

समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि खाजूवाला उपखंड के सभी ब्राह्मण बंधु एकत्रित हुए और सामूहिक होली मनाई गई। सभी ने इस रंगो के त्यौहार की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और रंग गुलाल लगाकर स्नेह के साथ सामाजिक सौहार्द एवं सद्भाव शांति से होली खेलने का आह्वान किया। इस अवसर पर समाज के पृथ्वीराज पारीक ,रामबक्स व्यास, सुमेरमल पारीक, राजेंद्र जाजड़ा ,कुंदन मल गुरावा, बजरंग लाल सारस्वा, शिव भगवान गौड, परमेश्वर व्यास ,हजारी तावणीया,कुंदन, जयकिशन पारीक, गणपत कायल, सुशील सारस्वा, रामनिवास सारस्वत, शंकर पारीक, जुगल किशोर खंडेलवाल, ,कन्हैयालाल पारीक, हरिशंकर पाईवाल, राधेश्याम पारीक, आशु पालीवाल,भुपेन्द्र एवं ब्राह्मण समाज सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे तथा परिसर में और विकास कार्यों पर चर्चा की तथा सभी विप्र बंधुओं ने इस प्रकार के आयोजन एक ही स्थल पर करने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर पृथ्वीराज पारीक ने युवाओं को संगठित रहने वह नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। और समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम सारस्वत ने सभी का आभार जताया तथा होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी समिति के पवन सारस्वत व पवन जोशी ने हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।