बीकानेर, शहर में k.e.m. रोड के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करके प्रशासन के खिलाफ आंदोलन जारी किया। इस मामले में दुकानदारों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई है। जिसे लेकर आज केईएम रोड पर दुकानदार एसोसिएशन ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए व उनका कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए चलते ग्राहकों का दुकान पर आना मुश्किल हो गया है। जिस वजह से पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण उनका धंधा चौपट हो रहा है। इसे लेकर आज केईएम रोड एसोसिएशन ने एकजुट होकर अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए व यह मांग रखी कि जब तक ग्राहकों को k.e.m. रोड तक आने नहीं दिया जाएगा तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा।
बीकानेर,केईएम रोड पर सभी दुकानें बंद है धरना प्रदर्शन जारी
