5 सितम्बर को आवंटन सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन, बार संघ ने बैठक स्थगित करने के लिए दिया ज्ञापन


-उपखण्ड दो जिलों में विभाजित होने के कारण बैठक को लेकर बार संघ का विरोध
-5 सितम्बर को आवंटन सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन
-एसडीओ ने पत्र जारी कर दी बैठक की सूचना
-बैठक को लेकर बार एसोसिएशन सहित अनेकों लोगों में विरोध के स्वर
-बार एसोसिएशन की चेतावनी जब तक जिले का डी-नोटिकेशन जारी नहीं तब तक बैठक नहीं
-अगर फिर भी हुई बैठक तो करेंगे प्रदर्शन


खाजूवाला, बार एसोसिएशन खाजूवाला की बैठक शुक्रवार को बार रूम में आयोजित की गई। बैठक में उपखण्ड क्षेत्र खाजूवाला की विशेष आवंटन होने वाली भूमि को आवंटन करने हेतु एसडीओ खाजूवाला के द्वारा 5 सितम्बर को आवंटन सलाहकार समिति की बैठक बुलाई गई है। जिसपर विस्तार से चर्चा की गई तथा इस सम्बन्ध में ज्ञापन देकर इस बैठक को स्थगित करने की मांग की है।
अध्यक्ष सलीम खां ने बताया कि खाजूवाला एसडीओ द्वारा 5 सितम्बर को आवंटन सलाहकार समिति की बैठक बुलाई गई है। जबकि खाजूवाला उपखण्ड दो जिलों में बंट चुका है। वहीं बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उपखण्ड खाजूवाला का क्षेत्र दो जिलों में विभाजित हो गया है। जिसे एक जिला बीकानेर में रखने का आन्दोलन चल रहा है तथा इस बीच बैठक रखी है तो उसमें दंतौर व खाजूवाला के लोगों को प्राथमिकता से भूमि आवंटन नहीं होगी। जो लगातार 20 वर्षों से भूमि आवंटन को तरस रहे है। इसलिए दंतौर व खाजूवाला क्षेत्र के लोगों को स्थानीय प्रथम वरीयता से भूमि आवंटन हो इसलिए जब तक मंत्री के आदेशानुसार खाजूवाला को बीकानेर जिला में पूर्व की भांति यथावत नहीं रख दिया जाता तब तक उक्त आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 5 सितम्बर को स्थगित करने की मांग ज्ञापन देकर की गई है। वहीं मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री व सम्भागीय आयुक्त बीकानेर को ज्ञापन प्रेषित कर उक्त बैठक जिला निर्धारण होने तक स्थगित करने की मांग पूरजोर तरीके से की तथा चेतावनी भी दी गई कि यदि फिर भी बाहर के जिलों के लोगों को लाभ पहुंचाने की गरज से उक्त बैठक आयोजित की तो बार एसोसिएशन खाजूवाला व दंतौर के आवेदक 5 सितम्बर को प्रशासन ठप्प कर देंगे।


जारी किया बैठक का पत्र-
उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला द्वारा एक पत्र जारी कर आवंटन सलाहकारी समिति की बैठक का आयोजन 5 सितम्बर 2023 को प्रात: 11 बजे को किया है। पत्र में लिखा गया है कि राजस्व तहसील खाजूवाला में विशेष आवंटन के प्रकरणों में आवेदन पत्र, दोहरे आवंटन प्रकरण, रिमाण्ड प्रकरण व टीसी से पुख्ता प्रकरण व भूमिहीन आंवटन रिमाण्ड प्रकरण तथा नियमन के प्रकरणों के निस्तारण हेतु 5 सितम्बर को प्रात: 11 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आवंटन सलाहकार समिति की बैठक रखी गई है। जिसमें कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति खाजूवाला ममता बिरड़ा, तहसीलदार राजस्व खाजूवाला, सरपंच सम्बन्धित ग्राम पंचायत व सदस्य आवंटन सलाहकार समिति को आमंत्रित किया गया है।