rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में बुधवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, अध्यक्षता सरपंच अशोक कुमार, विशिष्ठ अतिथि गुरुद्वारा जीवन सिंह प्रधान हरपाल सिंह तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवकुमार व स्थानीय कमेटी अध्यक्ष हनुमान गोदारा आदि भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य शंकरलाल राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीमा क्षेत्र में विद्या मंदिर की महती आवश्यकता है। विद्या मंदिरों के द्वारा दिए जा रहे उच्च संस्कारों की तुलना अंग्रेजी माध्यम के द्वारा दी जा रही शिक्षा से की। उन्होंने आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला के उच्च माध्यमिक तक क्रमोन्नत करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानाचार्य शंकरलाल राजपुरोहित ने विद्या मंदिर खाजूवाला में अटल ट्रिकंलिंग लैब के स्वीकृत होने के बारे में बताया। उन्होंने शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि वर्ष 2020-21 में दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 5 भैया-बहनों के 100 में से 100 प्रतिशत अंक आए तथा 75 में से 29 भैया बहनों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं तथा सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने कहा कि विद्या मंदिर अपने विद्यार्थियों को बहुत अच्छे व देश हित के संस्कार दे रही है। जो कि आज के युग में बच्चों में बहुत जरूरी है। अभिभावक घर पर बच्चों को संस्कार देते है तथा विद्या मंदिर विद्यालय में अनुशासन व संस्कार प्रदान कर बच्चों का सर्वांगिण विकास कर रही है। साथ ही सभी से अपील की कि पोलोथिन का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि ये पोलोथिन हमारी गौ-माता के लिए अकाल मौत लेकर आती है। सरपंच अशोक कुमार ने विद्या मंदिर के संस्कार युक्त शिक्षा को सराहा तथा बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार रखें। कायक्रम के दौरान बालकों द्वारा लघु एकांकी कविता गीत आदि प्रस्तुत किए गए। इस अभिभावक सम्मेलन में प्रथम बार बीकानेर जिले के संचालित 21 विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य ने भी भाग लिया कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय संरक्षक रामधन बिश्नोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रचारक योगेश कुमार भी उपस्थित रहे।